spot_img

चौकी प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी:एसपी बोले- होली पर हुड़दंगियों को थाने में बंद करें, कानून व्यवस्था बिगड़ी तो होगी कार्रवाई

Must Read

acn18.com बिलासपुर/ होली नजदीक है। ऐसे में एसपी संतोष कुमार ने शुक्रवार को बिलासागुड़ी में राजपत्रित अधिकारी व थानेदार व चौकी प्रभारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने सभी से दो टूक कहा कि होली पर कानून व्यवस्था बिगड़ी तो ये किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने नशा कर हुड़दंग मचाने वालों को पकड़कर सीधे थाने में बंद करने के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अभद्रता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

- Advertisement -

इस दौरान अपराधियों के साथ नरमी बरतने पर थाना व चौकी प्रभारियों के खिलाफ सीधे कार्रवाई की चेतावनी दी। अभियान निजात के तहत ड्रग्स के सभी छोटे-बड़े सप्लायर्स के नेटवर्क ध्वस्त करने के निर्देश दिए। जमीन व कोयले के अफरा-तफरी के खेल में शामिल लोगों पर नजर रखने तथा जुआ-सट्टा से जुड़े अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

एसपी ने अपराधियों के नए अपराध करने पर कड़ी कार्रवाई और कोर्ट से जमानत निरस्त कराए कराने के लिए कहा। इसी तरह अपराध रोकने के लिए फेरीवाले, कामगार और किरायेदारों की चेकिंग करने निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक मैनेजमेंट को बेहतर बनाने के प्रयास करने पर बल दिए। उन्होंने पहले छोटे-छोटे उपाय जिनसे यातायात सुगम बनाया जा सके उनपर काम करने के लिए कहा।

पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों से अच्छा व्यवहार करें तथा उनकी शिकायतों को गंभीरता से सुने और तत्काल करें। होली में अतिरिक्त पेट्रोलिंग व्यवस्था करने व सड़कों पर उत्पात मचाने वालों पर की गाड़ियां जब्त करने के निर्देश दिए। मीटिंग में लंबित अपराध, शिकायत, मर्ग जांच, गुम इनसान, प्रतिबंधात्मक व विशेष अधिनियम की कार्रवाई की भी समीक्षा की। उन्होंने पॉक्सो, नारकोटिक्स व साइबर अपराध पर लगाम कसने के विवेचकों के लिए प्रशिक्षण सेमीनार का आयोजन करने के निर्देश दिए।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -