spot_img

चावल बन रहे गंजे में गिरा मासूम:बुरी तरह से झुलसा 5 साल का छात्र, पोटाकेबिन के किचन में हुआ हादसा, हालत गंभीर

Must Read

acn18.com बीजापुर/ छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में स्थित एक पोटाकेबिन में चूल्हे पर रखे चावल के गंज में 5 साल का बच्चा गिर गया। हादसे में वह बुरी तरह से झुलस गया है। बीजापुर के जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज चल रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही विभागीय अफसर छात्र को देखने अस्पताल पहुंचे।

- Advertisement -

दरअसल, मामला जिले के उसूर पोटाकेबिन का है। यहां पढ़ाई कर रहे छात्र मुचाकी हड़मा शुक्रवार की शाम किचन में किसी काम से गया हुआ था। वो चूल्हे के पास पहुंचा। अचानक उसका पैर फिसल गया और वो सीधे चूल्हे के ऊपर रखे चावल के गंज में गिर गया। बताया जा रहा है कि, हादसे से कुछ देर पहले ही चावल पकाने के लिए चूल्हे पर रखा गया था।

छात्र के रोने की आवाज सुनकर पोटाकेबिन के अन्य छात्र और अधीक्षक मौके पर पहुंचे। छात्र को सबसे पहले उसूर के अस्पताल लेकर गए। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद मासूम को फौरन बीजापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। इधर, इस हादसे के बाद प्रशासन के अधिकारी बच्चों और स्टाफ से पूछताछ कर रहे हैं।

दंतेवाड़ा में एक छात्र ने लगाई थी फांसी

कुछ दिन पहले दंतेवाड़ा जिले के एक गांव में छात्र ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली थी। छात्र का नाम मनोज कड़ती था। जो आश्रम में रहकर कक्षा 8वीं में पढ़ाई कर रहा था। छात्र दिनभर स्कूल से गायब था। जब शाम के समय अन्य छात्र स्कूल से आश्रम पहुंचे तो उन्होंने फंदे से लटकती मनोज की लाश देखी थी।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -