spot_img

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शादी समारोह में शामिल होने गए भाजपा नेता की नक्सलियों ने कर दी हत्या

Must Read

बीजापुर। लोकसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने शुक्रवार को फिर एक बार भाजपा नेता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी है। घटना जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर तोयनार थाना क्षेत्र में हुई है। जनपद सदस्य व भाजपा के सहकारिता प्रकोष्ठ समिति के संयोजक तिरूपति कटला शुक्रवार को तोयनार गांव में शादी समारोह में सम्मिलित होने गए थे।

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शादी समारोह में शामिल होने गए भाजपा नेता की नक्सलियों ने कर दी रात करीब नौ बजे समारोह स्थल से बाहर निकलते ही नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम के चार लोग ग्रामीण वेशभूषा में आए और चाकू से गर्दन और सीने पर वार कर वहां से भाग गए।आसपास उपस्थित लोग घायल अवस्था में तिरुपति को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत होने की पुष्टि की है। तिरुपति बीजापुर में रहते थे पर अपने पैतृक गांव तोयनार में करीब 20 वर्ष से राशन दुकान का संचालन करते थे। इधर घटना का पता चलते ही स्वजन और भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे है।

पूर्व मंत्री व बीजापुर से विधायक रह चुके महेश गागड़ा पर भी नक्सलियों ने हमला किया था, पर तब वे बच गए थे। गागड़ा ने इस हमले को लेकर कहा है कि चुनावी वर्ष में नक्सली, भाजपा नेताओं को निशाना बनाकर हत्या कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी भाजपा नेताओं की हत्या की और भाजपा को प्रचार करने से रोका गया। अब लोकसभा चुनाव के पहले इस तरह के हमले कर डर का वातावरण निर्मित करने का प्रयास कर रहे हैं।

वामपंथी ताकतें बस्तर में लोकतंत्र को ध्वस्त करने प्रयासरत है पर उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे। गागड़ा ने कहा कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही लगातार अंदरुनी क्षेत्र में विकास कैंप खोलकर ‘नियद नेल्ला नार’ जैसी योजना लागू कर नक्सल संवेदनशील गांव का विकास किया जा रहा है, जिससे भी नक्सली बौखलाए हुए हैं।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी:महासमुंद की महक अग्रवाल टॉपर, 50.74 फीसदी छात्र ही पास; सिर्फ 34 फीसदी फर्स्ट डिवीजन

छत्तीसगढ़ में 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी हो गए हैं। महासमुंद की महक अग्रवाल ने 12वीं में टॉप...

More Articles Like This

- Advertisement -