Acn18.com/ शिक्षा सत्र 2025 के प्रवेश उत्सव के दिन ही धमतरी जिले के नगरी विकासखंड स्थित बोकरबेड़ा के सरकारी विद्यालय में अभिभावकों ने गेट पर ताला जड़ दिया और धरने पर बैठ गए। अभिभावक इस विद्यालय के प्रधान पाठक के रवैया से नाराज थे। इसलिए उन्होंने तय किया कि ना तो उनके बच्चे स्कूल जाएंगे और ना शिक्षक को भीतर जाने देंगे। अभिभावकों ने इस पूरे मामले की शिकायत प्रशासन और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से करने की बात कही है। वे चाहते हैं कि यहां के प्रधान पाठक को हटाने के साथ किसी दूसरे शिक्षक की पद स्थापना की जाए।