Acn18.com/छट्टी कार्यक्रम में शामिल होने सक्ती से कोरबा आ रहे लोगों से भरी पिकअप वाहन के नहर में गिरने के जाने के मामले में पुलिस ने दूसरी लाश भी बरामद कर ली है। सक्ती जिले के नगरदा स्थित नहर में सात वर्षीय मासूम बच्ची तान्या उर्फ खुशी साहू की लाश बरामद कर ली गई है। इससे पहले ईतवारा बाई कंवर नामक महिला का शव पुलिस ने रविवार को बरामद कर लिया था। अभी भी तीन लोग लापता है,जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।





