spot_img

मानिकपुर-दादरखुर्द मार्ग से हटाए गए स्ट्रीट लाइट खम्भे,आपराधिक तत्वों के लिए हुई आसानी

Must Read

acn18.com कोरबा/ रात्रि कालीन आवाजाही को सुरक्षित बनाने के लिए 3 वर्ष पहले मानिकपुर से दादर खुर्द जाने वाले रास्ते पर लगाए गए स्ट्रीट लाइट के सभी खंबे हटा दिए गए हैं। इस काम को नगर निगम के द्वारा करने की जानकारी मिली है। इस काम को क्यों किया गया इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। आसपास के नागरिकों ने चिंता जताई की ऐसी स्थिति में यहां रात्रिकालीन अपराधों में बढ़ोतरी हो सकती है।

- Advertisement -

मानिकपुर और दादर खुर्द अलग-अलग वार्ड में शामिल है और इस रास्ते पर हर समय लोगों का आना जाना लगा रहता है। एसईसीएल की खदान जाने वाला वर्ग भी इस रास्ते का उपयोग करता है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस रास्ते पर स्ट्रीट लाइट लगाने की जरूरत महसूस की गई थी। कुछ समय तक इस व्यवस्था का लाभ मिला लेकिन हाल में ही इस इलाके में खंभे नजर नहीं आ रहे हैं। इसके कारण आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।

पूर्व पार्षद सीताराम चौहान ने बताया कि उनकी मांग पर पिछले कार्यकाल में रास्ते को रोशन किया गया था। अनुबंध के तहत यह काम किया गया था और काफी समय तक ठेकेदार को देखरेख करनी थी इससे पहले ही पूरी व्यवस्था को चौपट कर दिया गया। स्वाभाविक है कि स्ट्रीट लाइट व्यवस्था की कमी से यह रास्ता खतरनाक हो गया है।

एक तरफ विभिन्न क्षेत्रों को बुनियादी सुविधा देने के लिए नगर निगम आए दिन भूमि पूजन कर रहा है तो कहीं पर लोकार्पण के कार्यक्रम हो रहे हैं। इन सब के बीच मानिकपुर से दादर खुर्द क्षेत्र में स्थित स्ट्रीट लाइट को हटाने का मामला समझ से परे है। इस प्रकार का काम करने से नगर निगम क्या दिखाना चाहता है या विद्युत विभाग के अधिकारियों से बेहतर और कोई नहीं बता सकता।

बेटी को बचाने जंगली सुअर से भिड़ गई मां : आधे घंटे तक चले संघर्ष में महिला और सुअर की मौत,पुत्री गंभीर रुप से हुई घायल

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत,छुरी निवासी थी मृतक

Acn18.com/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कटघोरा थाना...

More Articles Like This

- Advertisement -