spot_img

तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कांटेस्ट सीजन 2 के विजेता बने शफाक जाफरी

Must Read

Acn18.com कोरबा/ कोरबा सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का , कोरबा सीजन 2 के जीत लिया शफाक जाफरी ने शानदार गायकी का प्रदर्शन किया। दूसरे नंबर निखिलेश और तीसरे नंबर पर दो लोगो ने स्थान बनाया अरशद खान और श्रेया भट्टाचार्य रहे । तीनों विजेताओं को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट द्वारा रायपुर, भिलाई, कोरबा और राजनांदगांव , बिलासपुर, रायगढ़ , भोपाल , इंदौर के बाद कराओके सिंगिग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। शनिवार 27 अप्रैल को कोरबा में ऑडिशन का आयोजन तिनकधिन्न जैक्शन मे किया गया। इसमें 50 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 15 प्रतिभागियों को फाइनलिस्ट के रूप में चयनित किया गया था। इन सभी प्रतिभागियों ने 28 अप्रैल रविवार को फाइनल तिनकधिन जंकशन में अपनी प्रतिभा दिखाई। सभी फाइनलिस्ट ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति दी।प्रतियोगिता के 15 फाइनलिस्ट मे शफाक जाफरी, अरशद खान, तनमय साव, श्रेया भट्टाचार्य, सिबानी सरकार, अपूर्वा सिंह, बलराम निशाद, नीलकमल मिंज, रिशीपुरी गोस्वामी, संध्या देवांगन, मनीषा कश्यप, अशोक कुमार साहू, निखिलेश, हेमन्त पुरी, चंद्रकांत पाटिल, प्रतियोगिता के फाइनलिस्ट रहे।

- Advertisement -

कार्यक्रम की शुरुवात माननीय मंत्री जी श्री लखन लाल देवांगन वाणिज्य उद्योग एवम श्रम मंत्री जी की उपस्तिथि में सरस्वती जी के दीप प्रज्वलन के साथ हुआ छत्तीसगढ़ राज्य गीत मीना सोनी द्वारा गाया गया । इस मौके पर सप्त सुरम सीटीएस एंटरटेनमेंट के प्रमुख कैप्टन तरुण ने प्रतियोगिता के उद्देश्य के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराना है।

कार्यक्रम में शामिल प्रतिभाओं को विभिन्न प्रोडक्शन हाउस के माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। सप्त सुरम इंटरटेनमेंट के तिनक धिन बीट्स कराओके सिंगिंग कॉन्टेस्ट टीम मे आयोजक केप्टन तरूण,शिवनारायण सोनी , शशि पूनम, सीमा सूदन, गुलशन अरोरा, अहमद खान, मोहम्मद अनीस , डॉक्टर आलोक भट्टाचार्य, अजीत साहू का योगदान सराहनीय रहा प्रायोजक में,सेंट जेवियर्स स्कूल (प्रमोद झा) तुलसी कलेक्शन (रजनीश देवांगन )डिलाइट मोटर्स (बंटी गुलाटी) एएफसी फ्रूट डीलर (सुनिल सलूजा )गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रॉडक्शन (गजेंद्र श्रीवास्तव प्रॉडक्शन)रोहित शाह (जेठा लाल शाह ज्वैलर्स )शीला ग्रीन होटल गुलशन अरोरा हनुमत बिल्डर्स, डेवलपर्स (मुकेश सिंह )वेद चंद्राकर (वेद इंडस्ट्री)एसीएन (कमलेश यादव )संजय यादव (फिल्वी रियल इस्टेट)योगदान रहा।शशीकांत वर्मा निर्णायक मंडल में उपस्थित आलोक भट्टाचार्य, मोहम्मद अनीस जी का किमती योगदान दिया ।सप्त सूरम टीम से सीमा सूदन, कुमार स्वामी, रेहान गुलाटी, संध्या पाठक, प्रतिमा , रिंकू दास, सोनाली जायसवाल का विशेष योगदान रहा।सभी गेस्ट ऑफ ऑनर कोरबा की प्रतिष्ठित सदस्य शमिल थे।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -