spot_img

रजगामार पुलिस ने सुलझायी अंधे कत्ल की गुत्थी : पुत्र ही निकला पिता का कातिल,,हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

Must Read

acn18.com कोरबा/चौकी रजगामार अंतर्गत ग्राम भूलसीडीह में 16 दिसंबर को 73 वर्षीय वृद्ध बालेश्वर चौबे का उसके फार्महाउस में हत्या कर उसके शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी, पुलिस द्वारा बालेश्वर चौबे के हत्या की विवेचना में फॉरेंसिक टीम एवं बाघा डॉग का मदद लिया गया था, जिसमें पुलिस डॉग बाघा ने पहले ही दिन मृतक के पुत्र राजेश चौबे का शिनाख्त किया था, परंतु पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए में हर पहलुओं पर गंभीरता से विवेचना किया जा रहा था l

- Advertisement -

अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्व दीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना प्रभारी बालको मनीष नगर तथा चौकी प्रभारी रजगामार राजेश चंद्रवंशी के द्वारा अपने टीम के साथ मामले में लगातार हर पहलुओं पर विवेचना किया जा रहा था l ग्रामीणों के द्वारा और मुखबिरो से यह लगातार पुष्टि की गई की मृतक बालेश्वर चौबे का अपने पुत्रों के साथ में नहीं बनता था उनके साथ संपत्ति को लेकर वाद विवाद होते रहता था, इसलिए बालेश्वर चौबे ने अपने दोनों लड़कों को अपने साथ नहीं रखा था l मृतक बालेश्वर चौबे का भूलसीडीह में में करीब 13 – 14 एकड़ कृषि जमीन है, इसके बावजूद उसका बड़ा लड़का केदारनाथ चौबे चौकीदारी का काम करता था, तथा मंझला लड़का राजेश चौबे टेंट वालों के साथ मजदूरी करता था l भूलसीडीह फार्म हाउस में मृतक का का 3- 4 बस कबाड़ हालत में खड़ा हुआ है, जिसे उनके लड़कों के द्वारा बेचने बोलने पर भी वह नहीं बेच रहा था l

आज दिनांक 03.01. 23 को मृतक के पुत्र राजेश चौबे से मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं सख्ती से से पूछताछ करने पर आरोपी राजेश चौबे द्वारा बताया गया की, वह स्वयं का टेंट हाउस का सामान लेकर काम करना चाहता था परंतु उसके पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे उसको रकम नहीं दे रहा था और ना ही कबाड़ बस को बेचने के लिए राजी हो रहा था l दिनांक 16.12.22 को भी भूलसीडीह में आरोपी राजेश चौबे का अपने पिताजी से टेंट हाउस का सामान खरीदने के लिए पैसा मांगा गया परंतु उसके पिताजी द्वारा पैसा देने से मना कर दिया गया एवं भला बुरा कहने लगा इसी बात को लेकर आरोपी राजेश चौबे के द्वारा घर में रखे टंगिया के पासे से उसके सिर को मार कर अपने पिता का हत्या कर दिया l

आरोपी राजेश चौबे के द्वारा अपने पिताजी मृतक बालेश्वर चौबे का हत्या करना पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है lउल्लेखनीय है कि, राजेश चौबे का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड भी है चौकी सीएसईबी अंतर्गत एक मजिस्ट्रेट के घर में भी उसके द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी किया गया था l

नाम पता आरोपी – राजेश चौबे पिता स्वर्गीय बालेश्वर चौबे उम्र 44 वर्ष, निवासी ढोडी पारा चौकी सीएसईबी थाना कोतवाली कोरबा

बुधवारी मार्केट स्थित फल दुकानों, चिकन मटन मार्केट,किराना दुकानों का खाद्य विभाग की टीम ने किया आकस्मिक निरीक्षण

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -