spot_img

रायपुर-विशाखापट्टनम ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे:पीएम ने आधारशिला रखी, इसके 3 दिन पहले NBWL का फैसला, केशकाल घाटी में टनल, टाइगर रिजर्व में सड़क को मंजूरी

Must Read

Acn18.com/रायपुर-विशाखापट्टनम ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के तहत केशकालघाटी में 2.5 किमी लंबी टनल (सुरंग) और उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में 10 किमी लंबी सिक्सलेन रोड निर्माण को नेशनल बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ (एनबीडब्ल्यूएल) ने स्वीकृति दे दी।

- Advertisement -

स्वीकृति पत्र 4 जुलाई को एनएचएआई को जारी किया गया, और 7 जुलाई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायपुर आकर एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रहे एक्सप्रेस-वे में छत्तीसगढ़ में 3 फेज में 124 किमी लंबी सिक्सलेन रोड का निर्माण होना है। फेज 1 में झांकी से सरगी और फेज 2 में सरगी से बासनवाही के बीच सड़क बननी शुरू हो चुकी है। मगर, सबसे बड़ी रुकावट फेज 3 में बासनवाही से मांगरपुरी के बीच थी।शेष|पेज 9

क्योंकि इसमें कांकेर-कोंडागांव के बीच 10 किमी लंबा टाइगर कॉरीडोर आ रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ सरकार ने दिसंबर 2022 में इस क्षेत्र में निर्माण की मंजूरी दे दी थी, लेकिन एनबीडब्ल्यूएल की तरफ से अधिक समय लग गया। कई दौर की बैठक के बाद एक्सप्रेस-वे का एजेंडा शामिल किया गया और सशर्त स्वीकृति दी गई। कहा गया है कि निर्माण से किसी भी वन्यजीव के रहवास को नुकसान न पहुंचे।

इनके आवागमन के रास्ते बाधित न हों। यही वजह है कि वन क्षेत्र में 27 अंडरपास और ओवरपास बनेंगे। एलिफेंट, टाइगर और बियर के कॉरीडोर में अंडर पास बनेंगे। बंदरों के लिए 17 मंकी कैनोपी बनाई जाएंगी, क्योंकि उदंती-सीतानंदी टाइगर रिजर्व में बंदरों की संख्या अधिक है।

एक साल पिछड़ा प्रोजेक्ट
भास्कर की पड़ताल में सामने आया कि टाइगर रिजर्व में सड़क और टनल निर्माण के लिए कंपनी सालभर पहली तय हो चुकी हैं। टनल निर्माण के लिए ठेका कंपनी ने जनवरी 2023 में ही केशकाल घाटी के किनारे अपना बेसकैंप भी बना लिया है। इन्हें निर्माण की अनुमति का इंतजार है। अब 2 हफ्ते में अनुमति जारी हो जाएगी, मगर बरसात के चलते 3 महीने बाद ही टनल निर्माण शुरू हो सकेगा। यह प्रोजेक्ट 1 साल पिछड़ेगा।

छत्तीसगढ़ में 124 किमी की सड़क 3 हिस्सों में बन रही
फेज 1- अभनपुर: झांकी से सरगी 42.8 किमी।
फेज 2- सरगी से बासनवाही, 56.7 किमी।
फेज 3- बासनवाही से मांगरपुरी 25.16 किमी।

जानिए प्रोजेक्ट का स्टेटस

1. बिलासपुर-पतरापाली एनएच 130- बिलासपुर-अंबिकापुर एनएच130 में 53 किमी लंबी सड़क बिलासपुर को पतरापाली से जोड़ती है। इस फोर रोड निर्माण से यूपी प्रदेश से कनेक्टििवटी बढ़ेगी। यह प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुआ था, मगर 2 साल कोरोना के चलते काम बंद रहा।

2. रायपुर से धमतरी फोरलेन रोड- रायपुर कोडेबोड़ (धमतरी) को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। 988 करोड़ रुपए लागत से 33 किमी लंबी फोर लेन सड़क का निर्माण हुआ है। यह बोरियाकला से धमतरी को जोड़ेगी और अब अभनपुर नहीं जाना होगा।

^टनल निर्माण व वन क्षेत्र में सिक्स लेन सड़क निर्माण के लिए अनुमति मिल चुकी है। अगस्त 2025 तक निर्माण पूरा हो जाएगा।
-पंकज ओछा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रायपुर विशाखापट्टनम कॉरिडोर, एनएचएआई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -