acn18.com कोरबा/कोरबा की पाली पुलिस को एक बड़े डीजल चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। मामले में पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो हाईवे रोड पर चलने वाली भारी वाहनों को अपना निशाना बनाया करते थे। एसपी कार्यालय में पूरे मामले का खुलासा किया गया।
हाईवे रोड पर चलने वाली भारी वाहनों को निशाना बनाकर डीजल की लूट करने के मामले में कोरबा की पाली पुलिस ने कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने 24 जनवरी की रात वारदात को अंजाम दिया था। जब कटघोरा में रहने वाले एक व्यक्ति के ट्रक के चालक और परिचालक को नकली पिस्टल दिखाकर करीब 250 लीटर डीजल की लूट कर ली थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपियों को जांजगीर जिले के ग्राम बलौदा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने लूट का सारा डीजल बरामद कर लिया है।