spot_img

मन की बात में पीएम मोदी बोले- ‘समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है’

Must Read

मन की बात कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर ‘मन की बात’ में हमने 3 प्रतियोगिता की बात की थी। ये प्रतियोगिताएं देशभक्ति पर गीत, लोरी और रंगोली पर आधारित थी। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि देशभर के 700 से अधिक जिलों के 5 लाख से अधिक लोगों ने इसमें भाग लिया है।

- Advertisement -
पीएम मोदी ने किया लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह का जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने लता मंगेशकर और उस्ताद बिस्मिल्लाह का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा आज के इस अवसर पर मुझे लता मंगेश्कर की याद आना स्वभाविक है, क्योंकि जब ये प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी। उस दिन लता दीदी ने ट्वीट कर देशवासियों से आग्रह किया था कि वे इस स्पर्धा में जरूर जुड़ें। इसी के साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिन पहले ‘उस्ताद बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार’ दिए गए। ये पुरस्कार संगीत और कला प्रदर्शन के क्षेत्र में उभर रहे प्रतिभाशाली कलाकारों को दिए जाते हैं। ये कला और संगीत की लोकप्रियता बढ़ाने के साथ ही इसकी समृद्धि में अपना योगदान दे रहे हैं।

‘समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है’

पीएम मोदी ने मन की बात के दौरान कहा कि समाज की शक्ति से कैसे देश की शक्ति बढ़ती है ये हमने ‘मन की बात’ के अलग-अलग एपिसोड में देखा है। पीएम ने कहा मुझे वो दिन याद है, जब हमने मन की बात में भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी। उस समय देश में एक लहर सी उठ गई, भारतीय खेलों के जुड़ने की, इनमें रमने की, सीखने की।

‘भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है ई-संजीवनी एप’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहा देश के सामान्य मानवी, मध्यम वर्ग और पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वालों के लिए ई-संजीवनी जीवन रक्षा करने वाला एप बन रहा है। ये भारत की डिजिटल क्रांति की शक्ति है। इस एप का उपयोग करके अब तक टेली परामर्श करने वालों की संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। आप कल्पना कर सकते हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 करोड़ परामर्श, मरीज और डॉक्टर के साथ अद्भुत नाता, ये बहुत बड़ी उपलब्धि है।

भारत के UPI की तरफ आकर्षित हो रहे कई देश- पीएम मोदी

मन की बात के 98वें एपिसोड के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के UPI की ताकत भी आप जानते ही हैं। दुनिया के कितने ही देश, इसकी तरफ आकर्षित हैं। कुछ दिन पहले ही भारत और सिंगापुर के बीच UPI-Pay Now Link launch किया गया। अब दोनों देशों में लोग आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। ये तकनीकें जीवन को आसान बना रही हैं।

खरहरी गांव में 150 सालों से नहीं खेली गई होली : पुरानी परंपरा का अब भी हो रहा निर्वहन ,होली खेलने से गांव की देवी हो जाती है नाराज

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

परिवार परामर्श केंद्र में बात नहीं बनी तो पी लिया जहर,पति-पत्नी विवाद ने पति को जहर पीने के लिए किया विवश, इलाज के दौरान...

Acn18. Com.पति पत्नी के बीच चल रहे विवाद को खत्म करने के उद्देश्य से दोनों को परिवार परामर्श केंद्र...

More Articles Like This

- Advertisement -