Acn18.com/बारिश के जोर पकड़ने के साथ ही कोरबा में सांप निकलने की घटनाएं कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। वैसे तो साल भर जिले में जहां तहां सांप निकलते हैं लेकिन माॅनसून के सक्रीय होने के बाद जमीन पर रेंगने वाली मौत का खतरा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। ऐसा ही कुछ उरगा में देखना को मिला जहां एक कार्यालय के बाथरुम में कोबरा सांप फन फैलाए बैठा था। सर्पमित्रों की सहायता से सांप का रेस्क्सु किया गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
कोरबा के उरगा स्थित एक कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाॅथरुम के कमोड पर एक कोबर सांप फैल फैलाए हुए बैठा था। कार्यालय का कर्मचारी सत्यम कुर्रे की नजर जब सांप पर पड़ी तब उसके होश उड़ गए उसने तुरंत सर्पमित्रों को फोन किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे सर्पमित्रों ने बड़ी सावधानी से सांप का रेस्क्यु कर उसे डिब्बे में बंद किया फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। इस दौरान सर्पमित्र ने आम जनता से अपील करते हुए यह कहा कि बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें , जूते ,सैंडल या अन्य फुटवेयर जमीन से ऊपर रखे और उन्हें पहनने से पहले एक बार चेक जरूर करें , घरों में लाइट जाने पर इमरजेंसी लाइट अवश्य रखें एवं अंधेरी जगह पर जाने पर टॉर्च का इस्तेमाल करें ,घरों में जमीन पर सोने से पहले दरवाजे के नीचे कपड़ा जरूर लगाएं एवं सोने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करें।