spot_img

लापता एंकर सलमा सुल्ताना की तलाश के लिए जारी है जांच, कोहड़िया क्षेत्र में टीम सक्रिय, कई सूचनाओं पर काम, अब तक नहीं मिले कोई नतीजे

Must Read

Acn18.com/एक लोकल टीवी नेटवर्क की लापता एंकर सलमा सुल्ताना से जुड़े रहस्य को उजागर करने की चुनौती पुलिस के सामने बनी हुई है। पुलिस की जांच में कोई ठोस परिणाम नहीं मिल सके। कुछ सूचनाओं के आधार पर कोहडिय़ा मार्ग पर फोरलेन के आसपास उस जगह पर खोदाई के साथ स्क्रीनिंग जांच आज चौथे दिन भी जारी है, जहां पर युवती को मारकर दफनाने की सूचनाएं मिली थी।

- Advertisement -

वर्ष 2018 में कुसमुंडा क्षेत्र की निवासी और ट्रांसपोर्ट नगर में एक टीवी चैनल के लिए बतौर एंकर काम करने वाली सलमा सुल्ताना एकाएक लापता हो गई थी। परिजनों के द्वारा इस बारे में कुसमुंडा पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने वर्ष 2019 में मामला दर्ज किया। गुमशुदगी के इस मामले में पुलिस ने अपने स्तर पर जांच की। किसी तरह की सफलता नहीं मिलने पर एक तरह से यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया और लंबा समय बीत गया।
हाल में ही पुलिस को किसी व्यक्ति के द्वारा अवगत कराया गया था कि कोहडिय़ा क्षेत्र में एक जगह संबंधित युवती के शव को दफना दिया गया था जिसका कंकाल यहां दिखा है। कंकाल देखे जाने की खबर पर पुलिस हरकत में आई और आनन-फानन में वहां का जायजा लिया गया किंतु ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला। इस मामले में बार-बार दावे किये जा रहे हैं कि युवती को कोहडिय़ा फोरलेन वाले क्षेत्र में मारकर फेंक दिया गया। सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने एक संदेही की खोजबीन की लेकिन वह फरार बताया जा रहा है। प्रकरण में संबंधित जानकारी के जरिए पिछले तीन दिन से रायपुर से आई विशेष टीम स्क्रीनिंग मशीन के साथ इस हिस्से की जांच-पड़ताल करने में जुटी है। अलग-अलग तरीके इस मामले में अपनाए जा रहे हैं ताकि कुछ तो पता चले। कई एक्सपर्ट के अलावा पुलिस अधिकारी भी इस काम में जुटे हुए हैं जिनकी ओर से जरूरी जतन किये जा रहे हैं ताकि लापता एंकर से जुड़ा हुआ रहस्य का पर्दाफाश हो सके।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

बस्तर में बुलेट पर भारी बैलेट, नदी-नाले पहाड़ पार कर वोट डालने पहुंच रहे ग्रामीण

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ में लोकसभा प्रथम चरण के चुनाव में एकमात्र बस्तर लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने नक्सल भय को...

More Articles Like This

- Advertisement -