हाईवे पर अवैध वसूली, ड्राइवर से मारपीट:चालक बोला- पैसे देने से मना किया तो कर दी पिटाई, चक्काजाम कर मचाया बवाल

हाईवे पर ट्रक चालकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी जमकर हंगामा मचाया, चक्काजाम के दौरान सड़क पर मौजूद लोग।बिलासपुर में हाईवे पेट्रोलिंग की टीम पर जांच के बहाने भारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करने का आरोप लगा है। एक ड्राइवर ने टीम में शामिल पुलिसकर्मी को पैसे देने से मना किया, तब उसकी पिटाई कर दी गई। जिससे नाराज ट्रक चालकों ने करीब तीन घंटे तक जमकर हंगामा मचाया और नेशनल हाईवे में चक्काजाम कर दिया। घटना हिर्री थाना क्षेत्र की है।

पेंड्रीडीह- रतनपुर बाईपास रोड में फ्लाईओवर से आगे अमसेना रोड पर हाईवे किनारे खड़ी ट्रेलर से पूछताछ कर पेट्रोलिंग टीम पर पैसे मांगने का आरोप है। टीम ने चालक धीरज कुमार चौबे से पूछताछ की। फिर पुलिसकर्मियों ने चालक से पैसों की मांग की, जिस पर ड्राइवर ने पैसे देने से मना किया तो पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। उसने इस घटना की जानकारी मालिक को दी। मालिक ने ड्राइवर से पैसे वसूली करने का कारण पूछा, तब चालक ने कहा कि नेशनल हाईवे में गाड़ी खड़ी करने के नाम से पैसे मांगा जा रहा है।