spot_img

टीम लीडर के गाली -गलौच से आहत स्वच्छ भारत मिशन के कोऑर्डिनेटर ने खोला मोर्चा

Must Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ को 3 साल से स्वच्छता में नम्बर वन बनाने वाले कोऑर्डिनेटर इन दिनों अपने बॉस के व्यवहार से त्रस्त हैं. आरोप है कि बॉस कहलाने वाले टीम लीडर बिना गाली-गलौच के स्टाफ से बात तक नहीं करता, चाहे वह महिला हो या पुरुष. परेशान कोऑर्डिनेटर ने मोर्चा खोलते हुए टीम लीडर नितेश शर्मा के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके साथ नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को ज्ञापन भी सौंपा है

- Advertisement -

स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोऑर्डिनेटर सौरभ मिश्रा और कोऑर्डिनेटर आकांक्षा शर्मा ने बताया कि टीम लीडर नितेश उनसे अभद्र व्यवहार करते हैं, उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं. किसी भी वक़्त मीटिंग बुलवाते हैं, यहां तक महिला स्टॉफ की ड्यूटी रात-रात को लगाते हैं. महिला स्टॉफ से बतमीजी से बात करते हैं. काम समय पर न होने पर मुँह पर गाली बकते हैं. शिकायत करने पर वेतन कटौती की धमकी देते हैं.

बता दें कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत कोऑर्डिनेटर तैनात किए गए हैं. जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन एवं शहरी आवासीय अनियमित कर्मचारी संघ बना हुआ है. टीम लीडर के खिलाफ की गई थाने में एफआईआर दर्ज कराने के साथ नगरीय प्रशासन मंत्री को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद अब जल्द कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है.

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी गिरफ्तार

Acn18.com दिल्ली/ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) के डीपफेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण...

More Articles Like This

- Advertisement -