मुआवजा पाने के लिए आधे कपड़े उतारे भुविस्थापित ने.साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पर लग रहे आरोप

0
15

acn18.com कोरबा/ साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड दीपका क्षेत्र के प्रबंधन को एक प्रकरण में आखिरकार विस्थापित मनीराम को मुआवजा का भुगतान करना पड़ गया। मनीराम की जमीन एसईसीएल की परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई थी और उसके बाद से मुआवजा का मामला अटका पड़ा था। लगातार इसके लिए प्रयास करने पर कोई नतीजे नहीं आ सके। जिस पर परेशान व्यक्ति एसईसीएल कार्यालय पहुंचा और अपने आधे कपड़े उतार दिए। इससे प्रबंधन के अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने फौरी तौर पर मुआवजा का भुगतान कर इस बला से मुक्ति प्राप्त की।