acn18.com जांजगीर /जांजगीर जिले के ग्राम पुटपुटा में स्व सहायता समूह की महिलाएं फूलों की खेती कर आर्थिक रुप से मजबूत बन रही है। केंद्र सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत उन्हें गावं में ही रोजगार मुहैया कराया गया है ताकी वे एक बेहतर जीवन जी सके।
भारत सरकार की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना गांव की महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है, महिलाएं गांव में ही रहकर रोजगार पा रही है, जिसके चलते वे अपना भरण पोषण भी बेहतर ढंग से कर रही हैं.जांजगीर-चाम्पा जिले के पुटपुटा गांव की सहायता समूह की महिलाओं ने मिलकर गौठान में फूलों और सब्जी की खेती कर गांव के विकास में अपनी भागीदारी निभा रही है.समूह की महिलाओं का कहना है कि हमें गांव में रहकर ही रोजगार का साधन मिल गया है, जो हमारे परिवार के भरण पोषण का सहारा बन गया है.सरस्वती सेवा समिति महिला स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत पुटपुरा के महिलाओ को अब दूसरे के यहां काम पर जाने की आवश्यकता नहीं हो रही है।
राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सरस्वती सेवा समिति महिला स्व सहायता समूह की महिलाओ ने बैंक से लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिती में सुधार कर रही है, और वही गौठान में खेती-बाडी के माध्यम से अतिरिक्त आमदनी हो रही है, जिससे अब घर परिवार चलाने में आसानी हो रही है उन्हें अब किसी प्रकार से आर्थिक तंगी की सामना करना नहीं पढ़ रहा है।
मन की बात में पीएम मोदी बोले- ‘समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है’