spot_img

घटिया सामान देकर नुकसान पहुंचाया, ब्लैकलिस्टेड की गई फर्म

Must Read

acn18.com रीवा । अमानक एवं घाटिया सामग्री सप्लाई करने वाले तीन कॉन्टैक्टर को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इन्हें 2 साल तक किसी तरह की सप्लाई न दी जाए। इसके लिए नगर परिषद चित्रकूट के द्वारा विधवत एक प्रस्ताव भी तैयार किया गया है। रीवा के नेशनल ट्रेडर्स सहित तीन फार्मो को नगर परिषद में सप्लाई करने के लिए प्रतिबंधित किया गया है। बताया जाता है कि रीवा के नेशनल ट्रेडर्स जिसके प्रोपराइटर अरविंद गुप्ता बताए गए हैं । इनके द्वारा अमानक तरीके से घटिया किस्म के इलेक्ट्रिक एवं हार्डवेयर संबंधित सप्लाई किया जाना पाया गया है, जिसको लेकर ऑनलाइन प्रतिबंधित किया गया है। बताया जाता है कि नेशनल ट्रेडर्स रीवा अपने कारनामों को लेकर पहले से भी चर्चित है। इस फर्म के द्वारा पूर्व में भी कई जगह घटिया सामग्री सप्लाई किए जाने का आरोप लग चुका है। बावजूद अपने आदतों में सुधार नहीं कर रहे हैं। चित्रकूट नगर परिषद के बाद रीवा, सतना, सागर, सीधी, सिंगरौली, जबलपुर, कटनी, में भी नेशनल ट्रेडर्स के द्वारा किए गए घटिया सप्लाई की खबर पहुंच गई है जिसको लेकर तमाम नगर परिषदों ने इस फर्म एवं प्रोपराइटर से संबंधित ट्रेडर्स को सप्लाई न दिए जाने का निर्णय लिया गया है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वेब पुल पर दो पक्षों में विवाद के बाद जमकर मारपीट,युवती और महिला के बाल पकड़कर खींचे, गाड़ी तोड़ीवेब पुल पर दो पक्षों में...

Acn18.com/रविवार को इस वेव पूल में सैकड़ो की संख्या में बच्चों से लेकर युवा और उम्रदराज लोग भी पहुंचते...

More Articles Like This

- Advertisement -