spot_img

भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ में सांप्रदायिक तनाव :महिलाओं से छेड़खानी का विरोध करने पर विहिप नेता पर जानलेवा हमला, इंटरनेट बंद

Must Read

ACN18.COM हनुमानगढ़/राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ जिले के नोहर कस्बे में बुधवार देर रात दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक समुदाय के लोगों ने विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेता पर जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद पुलिस ने भादरा, नोहर और रावतसर में आगामी आदेश तक इंटरनेट बंद कर दिया और दोनों समुदाय के लोगों को हिरासत में लिया है।

- Advertisement -
घटना के बाद सड़क पर जाम लगाते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।
घटना के बाद सड़क पर जाम लगाते हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता।

35 गिरफ्तार, लाठीचार्ज करके खुलवाया जाम
लगातार तीसरे दिन राजस्थान में सांप्रदायिक हिंसा फैली है। पहले भरतपुर, फिर भीलवाड़ा और अब हनुमानगढ़ जिले में हिंसा हुई। विहिप नेता सतवीर सहारण के घायल होने का समाचार सुनते ही रात को ही हिंदू संगठनों ने सड़क पर जाम लगा दिया और समुदाय विशेष के व्यक्तियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। देर रात पुलिस ने लाठीचार्ज कर जाम खुलवा दिया। हनुमानगढ़ SP अजय सिंह के मुताबिक सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने के आरोप में 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

घटना के बाद विरोध प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के पदादिकारी।
घटना के बाद विरोध प्रदर्शन करते हिंदू संगठनों के पदादिकारी।

इस कारण हुआ विवाद
नोहर के अरड़की स्टैंड पर बाबा रामदेव का छोटा मंदिर बना हुआ है। जहां लोग पूजा करने जाते हैं। बुधवार को दशमी के दिन मंदिर में हिंदू महिलाएं, युवतियां और पुरुष पूजा के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी की। इस पर रात करीब 8 बजे दोनों पक्षों में विवाद हो गया। छेड़खानी का विरोध कर रहे विहिप नेता सतवीर सहारण पर लाठियों और डंडों से हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें नोहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से हनुमानगढ़ जिला अस्पताल और फिर बीकानेर रेफर किया गया।

मारपीट में गंभीर रूप से घायल विहिप नेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मारपीट में गंभीर रूप से घायल विहिप नेता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, आईजी बीकानेर ओमप्रकाश, एसपी हनुमानगढ़ अजयसिंह और जिला कलेक्टर नथमल डिडेल नोहर पहुंच गए। प्रशासन ने एहतियातन भादरा, नोहर और रावतसर में इंटरनेट बंद कर दिया है। फिलहाल नोहर कस्बे में जगह-जगह पुलिस तैनात है। बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई को लेकर भी लोग नाराज हैं।

खरगोन, सेंधवा के बाद अब राजगढ़ में सांप्रदायिक हिंसा, आगजनी और पथराव, पुलिस तैनात

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत,छुरी निवासी थी मृतक

Acn18.com/अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कटघोरा थाना...

More Articles Like This

- Advertisement -