acn18.com कोरबा/ इनरव्हील क्लब के द्वारा संचालित किए जा रहे कोरबा के मूकबधिर विद्यालय के छात्रावास से 13 वर्ष किशोर अचानक लापता हो गया। अगले दिवस एक शिक्षिका ने इस मामले की रिपोर्ट सिविल लाइन थाना में दर्ज कराई जिसके बाद जांच पड़ताल की गई। एएसआई दुर्गेश राठौर ने बताया कि यहां वहां जांच करने के साथ लापता किशोर को तलाश लिया गया है। इशारों में उसने मंदिर और दूसरी जगह रात गुजारने की जानकारी दी। इसके साथ यह भी बताया कि उसका मन पढ़ाई में बिल्कुल भी नहीं है।
दिव्य ज्योति छात्रावास से लापता हुआ बालक मिला,इशारों में पुलिस को बताया पढ़ने में नहीं लग रहा मन
More Articles Like This
- Advertisement -