acn18.com जगदलपुर/छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में डेंगू से 18 साल की एक युवती की मौत हो गई है। जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार सुबह इलाज के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। डेंगू से जिले में यह छठवीं मौत है। 2 दिन पहले एक कारोबारी की भी इलाज के दौरान मौत हुई थी। इस साल डेंगू के अब तक 800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इनमें से 75 प्रतिशत मरीज सिर्फ जुलाई के महीने में ही मिले हैं। नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग की टीम डेंगू को रोकने में नाकाम साबित हो रही है।
शहर की रहने वाली एक युवती की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे महारानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था। जब उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ, तो युवती को मंगलवार 9 अगस्त की रात में ही मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान उसने 10 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे दम तोड़ दिया। वहीं सरकारी आंकड़ों की मानें तो सिर्फ जुलाई महीने में ही इस बीमारी के चलते बस्तर जिले में 4 लोगों की जान गई है, जबकि अगस्त महीने में 3 दिन के अंदर डेंगू से यह दूसरी मौत है।
जगदलपुर शहर के कई वार्डों में गंदगी पसरी हुई है। अटल आवास कॉलोनी की नालियां जाम हैं। इलाके के लोग काफी परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि निगम की टीम सफाई करने नहीं पहुंचती है। इससे मच्छर पनपते हैं, जिससे बीमारी फैल रही है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। शहर के पंडित दीनदयाल व्यावसायिक परिसर, मोती तालाब पारा समेत अन्य जगहों पर पानी जमा है। गंदगी से पूरा इलाका अटा पड़ा है।