विषैला पानी पीने से परिवार के सदस्य बीमार
गंभीर अवस्था में चार लोग मेडिकल कॉलेज में भर्ती
कोरबा जिले के बरपाली तुर्रि धाम नगरदा गांव निवासी 50 वर्षीय प्यारेलाल 48 वर्षीय पत्नी कलाबाई 32 वर्षीय बेटी दिलवाई और 35 वर्षीय दामाद रथ राम ने बीती रात एक साथ भोजन किया। खाना खाने के 1 घंटे बाद सबकी तबीयत बिगड़ने लगी ।उन्हें अस्पताल लाने से पहले जब पड़ोसियों ने क्या खाया, क्या पिया इसकी जानकारी ली तो पता चला की खाने के बाद जिस टब में रखे पानी को सबने पिया था उसमें मरी हुई छिपकली पड़ी थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि छिपकली के जहर का असर परिवार पर पड़ा है। सबका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है