Acn18.com/मुजफ्फरपुर में 9वीं क्लास की एक छात्रा की गैंगरेप के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने उसके स्तन काट दिए। प्राइवेट पार्ट पर भी चाकू से हमला किया। सोमवार को उसका शव अर्धनग्न हालत में पोखर से मिला। उसके मुंह पर कपड़ा बंधा था। अगल-बगल मांस के चिथड़े और खून के धब्बे पड़े थे।
पीड़िता परिवार का कहना है कि रविवार की रात 5 लोग घर से बेटी को उठाकर ले गए। उन्होंने कहा कि तुम्हारी बेटी के साथ रेप करेंगे। छात्रा की मां ने थाने में लिखित शिकायत की है। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। जिसमें गांव के ही संजय राय (41) समेत पांच अज्ञात को आरोपी बनाया है।
पति और बेटा दरवाजे पर सोए थे
FIR में मां ने बताया कि रविवार की रात मेरे पति और बेटा घर के बाहर सोए थे। घर के अंदर मैं, छोटी बेटी और मेरी एक विधवा बेटी सोई थी। तभी देर रात तीन बाइक से संजय राय अपने साथियों के साथ आया। पति और बेटे को गाली दी और दरवाजा खोलकर घर में घुस गया।
संजय राय मेरी छोटी बेटी को जबरन उठा कर चला गया। जाते-जाते उसने कहा कि हमलोग तुम्हारी बेटी के साथ रेप करेंगे। सोमवार सुबह पोखर से एक लाश की सूचना पर हम लोगों ने जाकर देखा तो नग्न अवस्था में मेरी बेटी की लाश पानी में पड़ी थी।
लड़की से जबरन शादी करना चाहता था आरोपी
कुछ दिन पहले संजय राय ने धमकी दी थी कि अपनी बेटी से शादी करवा दो नहीं तो जान से मार देंगे। परिवार वालों का यह कहना है कि संजय राय छोटी बेटी से शादी करना चाहता था। उसने जमीन देने की लालच भी दी थी, लेकिन हमलोगों ने अपनी बेटी की शादी कराने से मना कर दिया था।
किशोरी छह भाई-बहनों में सबसे छोटी थी। एक सरकारी स्कूल में नौवीं कक्षा में नामांकन कराया था, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसने पढ़ाई छोड़ दी थी।
आरोपी के घर जाकर बैठ गया खोजी कुत्ता
खोजी कुत्ते को भी मौके पर लाया गया। वो घटनास्थल से आरोपी संजय राय के घर के पास जाकर रुक गया। इस घटना के बाद आरोपी और उसके घर वाले फरार है। SDPO कुमार चंदन ने पीड़ितों को अविलंब गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।
गिरफ्तारी न होने पर थाने के घेराव की धमकी
ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ और सरकार के खिलाफ नारेजाबी की और कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो हम सभी थाने का घेराव और नेशनल हाईवे जाम करेंगे। गांव के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद दाह संस्कार करने पर अड़े थे, लेकिन प्रशासन के समझाने पर छात्रा का अंतिम संस्कार किया गया।