acn18.com कोरबा/ कोरबा दर्री कॉलोनी में बीती रात टाटा मोटर्स छुरी में कार्यरत नरेंद्र पाल सिंह उर्फ रोजी की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि कुसमुंडा विकास नगर निवासी रोजी किसी दास मैडम के यहां मिलने गए थे तभी दास मैडम के किसी रिश्तेदार ने रोजी पर प्राण घातक हमला कर दिया। थोड़ी देर में ही रोजी का घटनास्थल पर निधन हो गया।
हमलावर दर्री पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में लगी हुई है कि आखिर इस हमले का मूल कारण क्या है