spot_img

मनमोहन राठौर ने हरदी बाजार कॉलेज में किया स्वागत समारोह

Must Read

Acn18.com/कोरबा, मनमोहन राठौर हरदी बाजार शा.ग्रा.भा.महाविधालय का छात्र है ,और हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी बीए, बीएससी, बीकॉम,प्रथम वर्ष के छात्र – छात्राओं को स्वागत समारोह करते आ रहा है और अपने नामो को बुलंद करते चल रहा है और सभी छात्रों का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है और इसी प्रकार इस वर्ष वह हरदी बाजार के सभी छात्रों का स्वागत समारोह सम्पन किया जिसमें लग भाग 1500 छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे और सभी छात्रों के दिलो जान में बसे मनमोहन राठौर और सभी छात्रों का भरपूर सहयोग करता है जो भी मनमोहन राठौर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कोरबा ग्रामीण के पद पर है मगर वह निस्वार्थ भाव से छात्रों का सम्मान और कम करता है कल के कार्यक्रम में मनमोहन ने छात्रों को वचन दिया कि अगर 12 बजे रात हो या दिन किसी भी समय मेरे जरूरत पड़े तो मैं आपके सभी छात्रों के साथ मरते दम तक खड़ा रहूंगा जो की इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य श्री अनिल पांडे सर और अखिलेश पांडे सर भी सामिल हुए के कॉलेज के जानकारी दिए कार्यक्रम को सफल बनाने में वंदन राठौर, सागर, विक्रम तिवारी, कुसुम, रमेश पटेल, नंदलाल पटेल, निखिल सोनी, अमन चौहान, मोहित साहू, छबिलाल, स्वेता, स्वीटी और बहुत से छात्र साथ रहे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

पुलिस की पकड़ में आया शातिर ठग,अलग अलग तरीके से कई लोगों से ठगे लाखों रुपए,अब खा रहा जेल की हवा

Acn18.com/कोरबा की उरगा पुलिस ने एक ऐसी ठग को गिरफ्तार किया है,जिसने कई लोगों को अपने जाल में फांसकर...

More Articles Like This

- Advertisement -