Acn18.com/रायगढ़ जिले के चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में एक किसान मंगलवार शाम 12 साल के बच्चे की मौत करंट लगने से हो गई। बच्चा खेत में घूम रहा था, इसी दौरान वो वन्यप्राणियों से फसल के बचाव के लिए लगाए गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रेगड़ा में मंगलवार शाम 5 बजे के आसपास 12 साल का बच्चा शंकर चौहान घूम रहा था। तभी उसका पैर करंट प्रवाहित तार पर पड़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव आहेर ने बताया कि जानवरों को भगाने के लिए किसान ने खेत में करंट लगाकर रखा था। इसी तार के संपर्क में बच्चा आ गया। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं
रायगढ़ जिले में इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है। 3 महीने पहले जिले के ग्राम गुर्दा में जंगली सुअर के लिए बिछाए गए करंट की चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह से झुलस गई थी। 100 फीसदी झुलस गई महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना खरसिया थाना क्षेत्र में हुई थी।
खरसिया वन परिक्षेत्र के ग्राम गुर्दा में किसान ने खेत में जंगली सुअरों के लिए बिजली का तार बिछाकर रखा था। महिला बसंती सिदार (60 वर्ष) लकड़ी लेने जंगल में गई थी। खेत से होकर जाने के दौरान वो बिजली के तार की चपेट में आ गई। करंट से बुरी तरह से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
रायगढ़ जिले के जंगलों में वन्यजीव विचरण करते हैं। शिकारी लंबे समय से अवैध तरीके से हाईटेंशन तार से जंगलों और खेतों में विद्युत लाइन बिछाकर वन्यप्राणियों का शिकार करते रहे हैं, लेकिन इस पर पुलिस-प्रशासन या वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से शिकारियों के हौसले बुलंद हैं।