spot_img

शराब प्रेमी कहीं भी बैठकर पीने लगते हैं शराब कोरबा के कुआं भट्ठा शराब दुकान से परेशान है महिलाएं

Must Read

शराब प्रेमी कहीं भी बैठकर पीने लगते हैं शराब

- Advertisement -

कोरबा के कुआं भट्ठा शराब दुकान से परेशान है महिलाएं

मदिरा प्रेमियों से महिलाएं परेशान हैं शराब लेकर कहीं भी लोगों का बैठ जाना और फिर नशा चढ़ने पर वहां से गुजरने वालों पर अश्लील फिकरे कसना आम बात हो जाती है जिससे लोग लज्जित और क्रोधित होकर विरोध प्रारंभ कर देते हैं।

कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर में कुआं भट्ट कहलन वाले स्थल पर लंबे अरसे से देसी शराब की दुकान संचालित है यहां प्रतिदिन सैकड़ों शराबी आना-जाना करते हैं। कुछ शराबियों की हरकत देखकर और उसे झेल कर विवाद की स्थिति निर्मित हो जातीहै।

हम रास्ते पर बैठकर शराब पीना और फिर आपस में भी गाली गलोज करना महिलाओं के लिए अत्यंत कष्ट कारक होता है। उन्हें बचकर निकलने के लिए विवश होना पड़ता है लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति निर्मित हो जाती है की निकलने के हर रास्ते पर शराबी कब्जा किये बैठे दिखाई देते हैं
हमने कल ही आपको दिखाया था की कैसे रामपुर शराब भट्टी के सामने सड़क के किनारे ही एक युवक शराब के नशे में धुत पड़ा था वहीं आसपास मदिरा प्रेमियों को सार्वजनिक स्थल पर ही शराब पीते आपको दिखाया गया था

ऐसे मामले आबकारी विभाग को क्यों दिखाई नहीं देते यह समझने के लिए बहुत बुद्धि लगाने की आवश्यकता नहीं है। दुकाने भले सरकारी हो गई हो लेकिन व्यवस्था तो आबकारी विभाग को ही देखना और बनाना पड़ता है। इसे देखने और बनाने के मध्य सेतु का काम करता है वह धन जो बेईमानी से ही आता है। पिछले दिनों सर्वमंगला चौक के समीप स्थित शराब दुकान के सेल्समैन ने खुलेआम जिस तरह स्वीकार किया था कि वह शराब में पानी मिलाकर बेचता है लेना है तो को नहीं तो जाओ उसका यह कथन प्रमाणित करता है की सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जब पैसों का ही बोलबाला रहेगा तो फिर किसकी मजाल है की शराबियों को मनमानी करने से रोक कर अपनी आमदनी प्रभावित करने की गुस्ताखी करेगा

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

वीडियो,कोरबा में देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हाल का बड़े हिस्से का सीलिंग गिरा, डीएमएफ राशि के 17 करोड़ से निर्माण की खुली पोल,कुछ दिनो...

Video कोरबा में देवी अहिल्याबाई होलकर कन्वेंशन हाल का बड़े हिस्से का सीलिंग गिरा, डीएमएफ राशि के 17 करोड़...

More Articles Like This

- Advertisement -