7f81f24b-789e-4b8a-9c08-d5b0401dbab6 e9fecfd2-f3f3-481a-861d-
पुलिस द्वारा जब्त किये गये मादक पदार्थो को नष्ट करने चला बुलडोजर,कई नशीली दवाओं को बालको की भट्टी में किया नष्टीकरण, अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद,देखिये वीडियो
कोरबा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत जिले के विभिन्न थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थो की विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही की गई। बालको की भट्टी में जलने से पूर्व मादक पदार्थों को बुलडोजर से रौदा गया
नष्टीकरण की कार्यवाही हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति का गठन किया गया । जिसमें पुलिस, आबकारी , पर्यावरण सहित अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। नष्टीकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, आबकारी अधिकारी आशा सिंह, पर्यावरण अधिकारी प्रमेन्द्र पांडेय, सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के कुसमुंडा, दर्री, कोतवाली, बांकीमोंगरा सहित अन्य थाने में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में जब्त किए गए कुल 13.424 किलोग्राम गांजा, 1032 नग कैप्सूल एवं 692 नग टेबलेट का नष्टीकरण किया गया
बताया गया कि जिले में कार्रवाई के बाद लंबे समय से थानों में जप्त की गई नशीली दवा और गांजा रखा हुआ था जिसका नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी के अलावा बनाई गई समिति के सदस्य और बालको प्लांट के कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे ।गौर तलब है कि इससे पूर्व थाना चौकियों में जप्त किए गए शराब के भी नस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जा चुकी है।