Acn18. Com.कोरबा जिले में हादसों का दौर जारी है ।गणतंत्र दिवस को पति-पत्नी परिवार में 1 फरवरी को होने वाले शादी समारोह का निमंत्रण लेकर जा रहे थे रास्ते में सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक ऐसे टकराई की दोनों काल के गाल में समा गए। दुर्घटना में दो लड़कियां भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं,यह घटना कोरबा जिले के दीपिका थाना अंतर्गत आने वाले नोनबिर्रां के समीप दो बाइक आपस में टकरा गई ।एक बाइक में पाली विकास खंड के ग्राम सिली निवासी बीरबल पटेल अपनी पत्नी गौरी पटेल के साथ छोटे भाई की शादी का कार्ड देने ग्राम बांधाखार जा रहे थे। दूसरी बाइक में तीन नाबालिग लड़के जो नॉनवेरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं लापरवाही पूर्वक पल्सर बाइक को चलाते हुए बीरबल पटेल की बाइक को ठोकर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बीरबल पटेल और उनकी पत्नी गौरी की घटनास्थल पर मौत हो गई वहीं उनके साथ गाड़ी में बैठी दो लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गई है
दो बाइक टकराई ,दो लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल,मृत पति पत्नी जा रहे थे भाई के शादी का न्योता देने
More Articles Like This
- Advertisement -