Acn18.com/बलरामपुर, यदा यदा ही धर्मस्य, ग्लानिर्भवति भारतः। कुछ याद आया आपको। बरसों पहले छोटे पर्दे पर महाभारत धारावाहिक के प्रसारण के दौरान अपने यह आवाज जरूर सुनी होगी। श्री कृष्ण की भूमिका में नजर आने वाले नितीश भारद्वाज ने अपने अंदाज से हर किसी को प्रभावित किया था। वही नीतीश 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के अंतर्गत रामानुजगंज आ रहे हैं। वे यहां पर देवरूप से संवाद करते हुए दिखेंगे। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित रामानुजगंज कस्बे में संस्कार भारती संस्था के द्वारा जन्माष्टमी के उपलक्ष में देव रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसकी विशेषता यह होगी कि इसमें 1001 श्री कृष्ण के देव रूप में आसपास के बच्चे भागीदारी करेंगे। महाभारत के पात्र नितीश भारद्वाज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित होंगे। छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री राम विचार नेताम की उपस्थिति यहां पर होगी। संस्कार भारती के प्रांतीय महामंत्री हेमन्त माहुलिकर ने बताया कि ललित कलाओं के संवर्धन और विकास के लिए संस्कार भारती कम कर रही है जिसमें श्री नितीश भारद्वाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। रामानुजगंज में आयोजित हो रहा जन्माष्टमी केंद्रित कार्यक्रम देव रूप सज्जा का है, इसलिए संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते श्री भारद्वाज ने हमारा आमंत्रण सहजता से स्वीकार कर लिया । कम आयु के कलाकारों को उनका सानिध्य प्राप्त होगा। हेमन्त माहुलिकर ने बताया कि पिछले के दशक से आखिर भारतीय स्तर पर संस्कार भारती के द्वारा रचनात्मक कार्यक्रम किया जा रहे हैं और इसके माध्यम से देश की संस्कृति व परंपरा को आगे बढ़ाया जा रहा है।