spot_img

मौसम बदलने के साथ कई तरह की बीमारियों से होगा सामना , अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग, तैयारी पूरी

Must Read

ACN18.COM कोरबा/वर्षा काल में जल जनित और अन्य बीमारियों के फैलने की पूरी संभावना होती है । इस दौरान कई क्षेत्रों में लेने के देने भी पड़ जाते है । इसलिए बारिश की सक्रियता से पूर्व स्वास्थ विभाग ने जरूरी तैयारी की है।

- Advertisement -

मौसम परिवर्तन के चक्र में हर बार बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में लेती हैं। भीषण गर्मी से छुटकारा दिलाने के लिए और कोई बारिश का इंतजार कर रहा है। मौसम विभाग की भविष्यवाणी एक बार फिर गलत साबित हुई जिसमें कहा गया था कि इस बार मानसून तय समय से एक पखवाड़े पहले सक्रिय हो जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नही। 15 जून को इस सीजन में पहली बार राहत के छींटे धरती पर पड़े। कहीं पर ज्यादा तो कहीं काम। इसके नतीजे अब उमस में भी बढ़ोतरी हो गई है और लोग परेशान हो रहे हैं। इन सबके बीच चिंता इस बात को लेकर जताई जा रही है कि बारिश की शुरुआत के साथ अशुद्ध पानी का उपयोग करने और कहीं-कहीं जलजमाव के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आएंगे। अस्पताल अधीक्षक डॉ गोपाल कंवर बताते हैं कि आंत्रशोथ के साथ-साथ मच्छरों की वजह से होने वाली बीमारी मलेरिया का फैलाव भी हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से तैयारी कर रखी हैं।

जानकारी के अनुसार आगामी परिस्थितियों के हिसाब से स्वास्थ विभाग के द्वारा सेक्टर स्तर पर combact team बनाई गई है। इसी के साथ सभी डिपो होल्डर के पास आवश्यक दवाओं का भंडारण करा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि बदले हुए मौसम में बीमार पड़ने पर अनावश्यक परेशान होने के बजाय मितानिन और नजदीकी स्वास्थ्य कर्मी से संपर्क कर दवाएं प्राप्त करें।

जिला अस्पताल में और लगेंगे 24 क्लोज सर्किट कैमरे , वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए लागू होगा पास सिस्टम

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

आग की चपेट में आने से मितानिन की मौत,खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

Acn18.com/खाना बनाने के दौरान आग की चपेट में आने से एक 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई। मृतक...

More Articles Like This

- Advertisement -