हथियार कहां हैं? के सवाल पर HM विजय शर्मा का करारा पलटवार, दिखाई 210 नक्सलियों की सूची,हथियारों का आंकड़ा भी बताया

0
52

हथियार कहां हैं? के सवाल पर HM विजय शर्मा का करारा पलटवार, दिखाई 210 नक्सलियों की सूची,हथियारों का आंकड़ा भी बताया

रायपुर। गृह मंत्री विजय शर्मा ने आज उन नक्सलियों की सूची सार्वजनिक की जिनका हाल ही में 17 अक्टूबर को जगदलपुर में आत्मसमर्पण हुआ। मंत्री ने कुल 210 नक्सलियों के नाम, उनके संगठन, पद और उन पर लगे इनाम की जानकारी साझा की और साथ ही सरकार की ओर से रजिस्टर किए गए 153 हथियारों का भी विस्तृत आंकड़ा पेश किया। इस सूची को गृहमंत्री ने PCC चीफ दीपक बैज को सीधे टैग करते हुए उनके हालिया सवालों का जवाब भी दिया हैं ।

 

क्या कहा था PCC चीफ दीपक बैज ने

PCC चीफ दीपक बैज ने आज नक्सल सरेंडर पर सवाल उठाते हुए कहा था – अगर 2 हजार नक्सली सरेंडर कर चुके हैं तो 2 हजार हथियार कहां हैं? उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह कैसे गारंटी दे सकती है कि नक्सली समस्या खत्म होने के बाद निजी उद्योगपति क्षेत्रों में हस्तक्षेप नहीं कर देंगे?” इन आरोपों और सवालों को देखते हुए गृह मंत्री ने आज सरेंडर के आंकड़े जारी कर करारा पलटवार किया है। मंत्री ने यह भी संदेश दिया कि सुरक्षा और विकास दोनों साथ-साथ चल रहे हैं और जो भी सबूत मांगेंगे “वह दिखाए जाएंगे