ACN18.COM कोरबा / जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सरकारी स्कूलों का हाल बद से बदतर हो गया है। शिक्षक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन बेहतर से ढंग से करने के बजाए शराबखोरी में व्यस्त रहते है,इससे वे छात्रों को किस तरह की तालीम दे रहे होंगे इसक अंदाजा लगाना ज्यादा कठिन नहीं है। सरकारी स्कूलों की व्यवस्था देखने जब हम अजगरबहार संकुल के विश्रामपुर के प्राथामिक विद्यालय पहुंचे तब वहां पदस्थ शिक्षक राजकुमार राज नशे में नजर आए। शिक्षक के इस हरकत से पूरा गांव परेशान है,इतना ही नहीं छात्र भी स्कूल आने से कतराने लगे है। इस संबंध में जब हमने शिक्षक से सवाल जवाब किया तब वे हमें ही नचकार कहते नजर आए।
विश्रामपुर के स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है जिनमें से शराबी शिक्षक का नाम राजकुमार राज है,जो इससे पहले सतरेंगा के प्राथमिक स्कूल में पदस्थ था। शराबी शिक्षक के कारण पूरे स्कूल का माहौल खराब हो चुका है। ग्रामीणों ने शिक्षक के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी है। शराब शिक्षक के खिलाफ जल्द ही कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्रों का भविष्य यूं ही खराब होता रहेगा।