spot_img

“मैं कप्तान हूं भाई, मुझसे पूछो” कहते हुए पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म का Video हुआ वायरल

Must Read

नई दिल्ली: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में शुक्रवार को फाइनल से पहले भिड़ंत हुई. मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी. यहां पर पाकिस्तान की हार ज़रुर हुई लेकिन पाक कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस दौरान छाए रहे. दरअसल एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें बाबर आज़म “मैं कप्तान हूं” ये कहते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

- Advertisement -

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को खेले गए  मुकाबले में श्रीलंका ने जीत दर्ज की और सुपर-4 राउंड को टॉप पर रहकर समाप्त किया. इससे पहले श्रीलंकन टीम ने अफगानिस्तान और भारत को भी हराया था. अब पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने सुपर-4 का अपना आखिरी मुकाबला भी जीत लिया. इसी मैच के दौरान 16 वें ओवर में अंपायर ने डीआरएस अपील के लिए तीसरे अंपायर को इशारा किया, जबकि बाबर ने डीआरएस लेने की मांग की ही नहीं थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर अंपायर इस बात से खुश नज़र नहीं आए और कहते हुए दिखाई दिए “कि कप्तान तो मैं हू भाई”,  मैंने डीआरएस लिया ही नहीं. मेरे से तो पूछ लो. बाबर के इसी अंदाज़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इससे पहले आपको बता दें कि हसन अली के इस ओवर की पहली गेंद ने श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पथुम निशांका के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान के हाथों में चली गई. रिज़वान ने कैच आउट की अपील की, लेकिन अंपायर अपने नॉट आउट के निर्णय पर टिके रहे. बाबर आज़म भी इस पर डीआरएस लेने के मूड में नहीं थे. लेकिन अंपायर ने डीआरएस का इशारा कर दिया, जिसके बाद मैदान पर ये नज़ारा देखने को मिला. हालांकि बाद में कप्तान बाबर आज़म भी पिच की ओर चले गये और थर्ड अंपायर ने भी बलेलबाज़ को नॉट आउट ही करार दिया. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा.

377FansLike
57FollowersFollow


v

377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कवर्धा कांड को लेकर युवक कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन,गृहमंत्री को सदबुद्धी देने किया गया यज्ञ हवन। देखिए वीडियो।

Acn18.com/कवर्धा कांड को लेकर इन दिनों कांग्रेस सत्तासीन सरकार पर काफी आक्रामक है। लगातार प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव...

More Articles Like This

- Advertisement -