acn18.com दीपका/ एसईसीएल की गेवरा कोल परियोजना में खड़ी पीसी मशील से करीब 350 लीटर डीजल चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का डीजल और बोलेरो वाहन को जप्त किया है। ग्राम कोराई निवासी अरविंद कुमार ने ग्राम नोनबिर्रा निवासी अपने साथ नजीर खान के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। गेवरा प्रोजेक्ट के सुरक्षा उप निरीक्षक की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस ने दोनों के ठिकानों में छापा मारा और चोरी का माल जप्त कर लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस जरुरी कार्रवाई कर रही है।
गुरुनानक देव जी की जयंति के मौके पर निकली शोभा यात्रा,बड़ी संख्या में सिक्ख समुदाय के लोग हुए शामिल