spot_img

अब तक 46 लाख से अधिक महिलाओं ने भरा महतारी वंदन योजना के लिए फार्म

Must Read

acn18.com रायपुर। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ में मोदी की महिला सशक्तिकरण की गारंटी को पूरा करने का निर्णय लिया है। यहां की महिलाओं को महतारी वंदना योजना के तहत एक मार्च से एक हजार रुपये प्रति माह मिलना शुरू हो जायेगा। विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता से कई वादे किये थे, जिन्हें मोदी की गारंटी कहा गया था। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत प्रदेश में 46 लाख 22 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना के लाभ के लिए बड़ी संख्या में आवेदन भरने का सिलसिला जारी है। इस योजना के तहत प्रदेश में 46 लाख 22 हजार 926 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

- Advertisement -

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जा रहे है। प्रदेश भर में फार्म भरने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रही हैं। महिलाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। सभी जिलों में लग रहे कैंपों में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। महिलाओं का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से हर महीने मिलने वाली एक हजार रूपए की राशि से वह अपनी छोटी-मोटी जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होंगी और सम्मानजनक जीवन निर्वाह कर सकेंगी। प्रतिवर्ष महिलाओं को 12000 रूपए मिलेगा।

रायपुर : युवा विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनें : प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

KORBA NEWS: छोटा हाथी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर,मौके पर ही हुई मौत

कोरबा चांपा मार्ग पर एक बार फिर से भीषण सड़क हादसा हुआ है। छोटा हाथी वाहन की ठोकर से...

More Articles Like This

- Advertisement -