spot_img

नकली पिस्टल के साथ युवक ने बनाई रील्स, पुलिस ने लगाई जमकर फटकार, युवक को हुआ अपनी गलती का अहसास

Must Read

Acn18.com/आज का युवा वर्ग अपने मूल उद्देश्यों से पूरी तरह भटक गया है। आधुनिकता के इस दौर में पढ़ाई लिखाई में ध्यान देने के बजाए यह वर्ग रील्स बनाकर सोशल मीडिया में प्रसिद्धी पाने में लगा हुआ है। रील्स के चक्कर में नियम कानूनों की भी अनदेखी की जा रही है। ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया जहां एक युवक पिस्टल के साथ रील्स बनाकर उसे इंस्टाग्रम पर अपलोड कर दिया। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली तब उसे फटकार लगाने के साथ ही समझाईश भी दी।

- Advertisement -

सूचना क्रंाति के इस युग में रील्स बनाने का चलन कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। आज के दौर में हर वर्ग मोबाईल के माध्यम से रील्स बनाकर रातों रात सोशल मीडिया मे फेमस होना चाहता है,इस दौरान उनके द्वारा नियम कायदों को भी ताक पर रख दिया जाता है। रील्स बनाने का भूत सबसे अधिक युवा वर्ग पर सवार है जिसके फेर में उनके द्वारा कानून को भी हाथ में लिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र में सामने आया है जहां अभिषेक लहरे नामक युवक द्वारा पिस्टल के साथ वीडियो बनाकर उसे इंस्टाग्राम में अपने अकाउंट पर अपलोड कर दिया गया। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी वैसे ही युवक को थाना बुलवाई और जमकर फटकार लगाई। साथ ही समझाईश देते हुए आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की नसीहत भी दी है।

पुलिस की फटकार और समझाईश का युवक अभिषेक लहरे पर काफी असर पड़ा है। एक वीडियो जारी कर युवक ने अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है,कि इस तरह की हरकत से अपराध को बढ़ावा मिलता है। उसने अन्य लोगों से भी हाथियार के साथ रील्स नहीं बनाने की अपील की है।

रील्स बनाने के चक्कर में बड़े-बड़े हादसे भी हो जाते हैं जिसके कारण लोगों की जान भी चली जाती है। पुलिस चाहती तो इस मामले में युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई कर सकती थी। लेकिन कार्रवाई से युवक का भविष्य खराब हो जाता इस कारण उसे बस समझाईश देकर छोड़ दिया गया।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

माइनिंग कॉलेज के लिए पर्याप्त संभावनाएं उपलब्ध.6782 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं रेल परियोजना पर.सरोज का दावा- 6 महीने में बेहतर होगी रेल...

acn18.com कोरबा / राज्यसभा सदस्य और कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी डॉक्टर सरोज पांडेय ने मीडिया से...

More Articles Like This

- Advertisement -