Acn18.com/ कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल का पसान रेंज एक बार फिर जंगली हाथियों के कारण दहशत में है। बीती रात जंगली हाथियों ने तीन मकान को तोड़ डाला और घर में रखा पूरा धान खा गए। यही नहीं गन्ने की फसल भी चौपट कर दी गई। इंद्रपाल नामक ग्रामीण की दीवाल सुबह 4:00 बजे हाथियों ने तोड़ दिया बड़ी मुश्किल से हाथी को वहां से भगाया गया। सुखबहरा नामक गांव में भी दो मकान तोड़ दिए गए।
बताया जाता है कोरबा जिले में घूम रहे तीन दर्जन से अधिक हाथियों ने किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है