spot_img

सरकारी स्कूलों की दशा हुई खराब, भवन के जर्जर होने से बच्चों को पढ़ने में हो रही दिक्कत, बरामदे में ही अध्ययन करने की मजबूरी

Must Read

Acn18.com/करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत महोरा में संचालित सरकारी स्कूल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा स्कूली छात्रों को उठाना पड़ रहा है। स्कूल भवन के जर्जर होने के कारण छात्रों को बरामदे में पढ़ाई करनी पड़ रही है। काफी कोशिशों के बाद भी स्कूल की बदहाली को दूर करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।

- Advertisement -

कोरबा जिले में चुनिंदा सरकारी स्कूलों को छोड़ दें तो अधिकांश स्कूल अपने सरकारी होने की व्यथा यूं ही बयां कर देते हैं। सरकारी स्कूल बोलने से एक जर्जर हालत का भवन, टूटी-फूटी खिड़कियां, बदहाली का मंजर आंखों के सामने घूमने लगता है, खासकर ग्रामीण व दूरस्थ अंचलों में। शहर क्षेत्र में भी हालात कुछ ज्यादा ठीक नहीं हैं। यह हालत तब है जब सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है, जिला प्रशासन के अधिकारी बैठकें लेकर इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए बार-बार निर्देश दे रहे हैं। इन सबके बाद भी शिक्षा विभाग की उदासीनता और उनमें सरकारी स्कूल की व्यवस्थाओं को व्यक्तिगत रुचि लेकर सुधारने की इच्छाशक्ति की कमी का अभाव व्यवस्था को बदहाल किए हुए है। कमीशनखोरी के कारण निर्माणकर्ता ठेकेदारों में समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने की प्रवृत्ति भी व्यवस्थित सरकारी शिक्षा की स्थापना में एक बड़ा रोड़ा बने हुए हैं।शिक्षा विभाग के सारे दावों को खोखला साबित करता सरकारी स्कूल कोरबा जिले के विकासखण्ड करतला अंतर्गत ग्राम पंचायत महोरा के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला का है।यहां बच्चों के पढ़ने के लिए भवन नहीं है। पूर्व का भवन जर्जर अवस्था में होने के कारण स्कूल दो पालियों में संचालित होता है। प्राथमिक शाला सुबह 7ः30 से 11ः 30 बजे जबकि माध्यमिक शाला दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होता है। यहां प्राथमिक शाला में 50 और माध्यमिक शाला में 97 विद्यार्थी दर्ज हैं।अव्यवस्थाओं के मध्य कक्षा छठवीं के बच्चे एक शेड के नीचे पढ़ाई करते हैं तो सातवीं कक्षा के बच्चे सचिव आवास में पढाई करते हैं। सातवीं कक्षा के आधे बच्चे सचिव आवास के कमरे में तो आधे बच्चे बरामदे में बैठकर पढ़ाई करते हैं। कक्षा आठवीं के बच्चे अतिरिक्त कक्षा में पढ़ाई करते हैं। स्कूल परिसर में शौचालय की भी व्यवस्था नहीं है जिसके कारण छात्राओं को ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है।

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

देवेंद्र फड़नवीस दिल्ली के लिए रवाना,रात में शाह से मिलेंगेः इसके बाद CM के नाम का ऐलान संभव; आदित्य शिवसेना ठाकरे के नेता...

Acn18.com.का अगला सीएम कौन होगा, इसका ऐलान आज रात या कल सुबह हो जाएगा। देवेंद्र फडणवीस दिल्ली रवाना हो...

More Articles Like This

- Advertisement -