Acn18.com/कोरबा के बरीडीह गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई,जब एक वृद्ध महिला की लाश नहर में तैरते हुए पाई गई। मृतका का नाम गुरुवारिन पटेल था,जो ग्राम भिलाईखुर्द की निवासी थी। बताया जा रहा है,कि वृद्धा शनिवार की दोपहर दो बजे खेत देखने जाने के नाम पर घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी, इधर सुबह सुबह उसकी लाश मिली। लाश मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना देने के बाद भी काफी देर तक थाना से कोई नहीं आया।
नहर में मिली वृद्ध महिला की लाश,दो दिन से थी लापता,पुलिस कर रही है जांच
More Articles Like This
- Advertisement -