Acn18.comबेमेतरा/ नवागढ़ पुलिस ने बीते दिवस हुए देवराज वर्मा हत्याकांड के फरार आरोपी सुनील कुमार वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना संबलपुर चौकी के तेंदुआ गांव में हुई थी।
जानकारी के अनुसार, मृतक देवराज वर्मा ने आरोपी सुनील कुमार वर्मा को अपने घर के सामने गाली-गलौज करने से मना किया था, जिसके बाद सुनील ने तैश में आकर देवराज की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया था। नवागढ़ पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी और आखिरकार उसे दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जल्द ही उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस गिरफ्तारी से पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।