spot_img

टीम इंडिया 10 महीने में छह सीरीज जीती, अब एशिया कप की बारी, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराने की चुनौती

Must Read

acn18.com नई दिल्ली। यूएई में एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर तक होगा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साल का पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट होगा। इसके बाद  ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है। एशिया कप उससे पहले एशियाई टीमों के लिए एक सेमीफाइनल की तरह है। भारतीय टीम के सामने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट को जीतने की चुनौती है। रोहित शर्मा की टीम जिस विजय रथ पर सवार है, उससे यह समझा जाता है कि टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने में सफल रहेगी।

- Advertisement -

पिछले साल अक्तूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए। विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी तो रोहित शर्मा नियमित कप्तान बने। रवि शास्त्री ने कोच पद छोड़ा तो राहुल द्रविड़ नए कोच बने। उसके बाद से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका को सीरीज में हराया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबरी पर छूटी। फिर आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को परास्त किया।

इस तरह भारत ने 24 टी20 मैच पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद खेले हैं। इस दौरान 19 मैच अपने नाम किए। टीम इंडिया को चार मैचों में हार मिली और एक मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। इसमें नतीजा नहीं निकला था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम के इस फॉर्म को देखते हुए यह माना जा रहा है कि एशिया कप में टीम बेहतरीन प्रदर्शन करेगी और उसे जीत लेगी।

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन

खिलाफ नतीजा
न्यूजीलैंड 3-0
वेस्टइंडीज 3-0
श्रीलंका 3-0
दक्षिण अफ्रीका 2-2
आयरलैंड 2-0
इंग्लैंड 2-1
वेस्टइंडीज 4-1
भारत बनाम पाकिस्तान

भारत बनाम पाकिस्तान – फोटो : सोशल मीडिया

टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया किसके खिलाफ खेलेगी?
मिशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए काम कर रही टीम इंडिया को अब एशिया कप में खेलना है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। एशिया कप में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी मजबूत टीमों से चुनौती मिलेगी। वहीं, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बाद मजबूत दक्षिण अफ्रीका से एक और सीरीज उसकी तैयारियों को बेहतर करेगी।

एशिया कप के लिए टीम के सामने क्या चुनौती?

विराट कोहली

विराट कोहली – फोटो : सोशल मीडिया

1. कोहली का फॉर्म
टीम में अनुभवी विराट कोहली की वापसी हुई है। कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से सिर्फ चार ही मैच खेल पाए हैं। विराट 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद छुट्टी पर चले गए थे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेले थे। उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भी आराम दिया गया है।

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद विराट सिर्फ चार टी20 मैच ही खेल पाए हैं। इस दौरान वह भारत के 19 मैचों में नहीं खेले। इन चार मैचों में उन्होंने 20 की औसत और 128.57 की स्ट्राइक रेट 81 रन बनाए। टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट को एशिया कप के दौरान हर हाल में अपने पुराने फॉर्म में लौटना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।

रोहित शर्मा और केएल राहुल

रोहित शर्मा और केएल राहुल – फोटो : सोशल मीडिया

2. राहुल और रोहित की फिटनेस
चोट के बाद केएल राहुल की वापसी हुई है। उनके ऊपर टीम को इतना भरोसा है कि कई महीनों के बाद टीम में आने के बावजूद उनका उपकप्तान का पद बचा हुआ है। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत इस पद के लिए चुनौती पेश कर रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन को अभी राहुल पर ही भरोसा है। राहुल को अपनी फिटनेस के अलावा फॉर्म को साबित करनी है। आईपीएल में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। अब देखना है कि राहुल किस तरह बल्लेबाजी करेंगे। अगर उनका बल्ला एशिया कप में चल गया तो टीम इंडिया बढ़े हुए आत्मविश्वास के टी20 वर्ल्ड कप में जाएगी। दूसरी ओर, रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ चोटिल हो गए थे। अब देखना है कि वह कितने फिट हैं।

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार – फोटो : सोशल मीडिया

3. टीम इंडिया के पास सिर्फ तीन तेज गेंदबाज
टीम में तीन तेज गेंदबाजों को ही जगह दी गई है। अब हार्दिक पांड्या के ऊपर बोझ बढ़ गया है। एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह ही विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं। हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर हैं और वह बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी कर लेते हैं। भुवनेश्वर टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं और उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी होगी। अर्शदीप और आवेश ने हाल ही में डेब्यू किया है। उन्होंने आईपीएल में भले ही शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े टूर्नामेंट का दबाव अलग होता है।

भारत बनाम श्रीलंका

भारत बनाम श्रीलंका – फोटो : सोशल मीडिया

एशिया कप में किस टीम से मिलेगी टक्कर
पाकिस्तान और श्रीलंका से भारत को सबसे ज्यादा टक्कर मिलेगी। भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद 24 में से 19 मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने सात मैच खेले हैं। इस दौरान उसने छह मैच जीते हैं। उसने भले ही कम मैच खेले हैं, लेकिन टीम की जीत का फीसदी शानदार है। हाल में श्रीलंका ने शानदार प्रदर्शन किया है। उसने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को परेशान कर दिया। श्रीलंका ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद भले ही 11 में से सिर्फ दो मैच जीते, लेकिन उसके हालिया फॉर्म को नजरअंदाज करना गलत होगा। श्रीलंका एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान को चौंका सकती है।

महाराष्ट्र में भी मिला नोटों का पहाड़, 56 करोड़ रुपये नकद गिनने में लगे 13 घंटे

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

छत्तीसगढ़ में 5 बजे तक 72.13 % हुए मतदान, जानिए कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव का क्या है हाल 

acn18.com रायपुर। देश के 13 राज्यों में आज दूसरे चरण का मतदान 88 सीटों में शुरू हो गया है....

More Articles Like This

- Advertisement -