Acn18.com/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। भिलाई के छावनी चौक इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र मे एक एसयूवी कार चालक ने नशे की हालत में कई लोगों को टक्कर मारी। टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत हो गई, तो वहीं उसका भाई जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। दुर्घटना के बाद से कार चालक फरार है। पुलिस उसका पता लगाने में जुटी हुई है।
छावनी सीएसपी आशीष बंछोर ने बताया कि रविवार शाम 7.30 बजे छावनी चौक शंकर नगर क्षेत्र में एक बाइक सवार भाई बहन घर जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे दोनों को काफी चोट आई। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। लड़की की पहचान साक्षी साव (18 साल) और लड़के की चंदन साव (16 साल) के रूप में हुई है।
साक्षी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चंदन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से देर रात दुर्ग रेफर किया गया है। इनके पिता प्रमोद साव पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। साक्षी ने इसी साल कॉलेज में एडमिशन लिया था, तो वहीं चंदन 11वीं का छात्र था।
एक साइकिल सवार को भी मारी टक्कर
आरोपी कार चालक बाइक सवार भाई बहन को टक्कर मारने के बाद भागने लगा। इसी हड़बड़ाहट में उसने एक किलोमीटर आगे जाकर एक साइकिल सवार को भी टक्कर मारी। उसे भी काफी चोटें आई। हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है और उसे इलाज के बार डिस्चार्ज भी कर दिया गया है।
गाड़ी चला रही थी लड़की पुलिस तलाश में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार लड़की चला रही थी। बगल में लड़का बैठा था। दोनों काफी नशे में थे और कार की रफ्तार 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा रही होगी। पुलिस को मौके से जो सीसीटीवी फुटेज मिला है उससे कुछ पता तो नहीं चल रहा है, लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि गाड़ी वेन्यू या क्रेटा जैसी कोई एसयूवी थी। जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन का कहना है कि वो जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे।
रुक-रुक कर होता रहा बवाल
छावनी चौक में जिस जगह पर दुर्घटना हुई है वहां के लोगों ने एक तरफ की रोड को जाम कर दिया था। इससे पहले की लोग वहां चक्काजाम या तोड़फोड़ करते मौके पर भिलाई तीन एसडीएम, सीएसपी छावनी, टीआई जामुल सहित कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस ने लोगों को समझाकर उचित मुआवजा दिलाने और आरोपी को पकड़ने का आश्वासन देकर शांत कराया। इस दौरान रुक-रुक वहां हंगामा होता रहा।
भाजपा पार्षद ने बताया नो इंट्री में हैवी वाहनों का आना
वार्ड 41 की भाजपा पार्षद वीणा चंद्राकर ने कहा कि इस क्षेत्र में नो इंट्री के समय में भी हैवी वाहनों का लगातार आना जाना लगा रहता है। इसके चलते यहां दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने लिखित और मौखिक दोनों रूप से पुलिस को इसकी शिकायत दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं छाया पार्षद तुलसी पटेल का कहना है कि इस जगह पर ब्रेकर की मांग की गई थी। स्थानीय लोगों ने मिलकर एक सप्ताह पहले ब्रेकर बनाया भी था, लेकिन उसे फिर से हटा दिया गया। जिसकी वजह से यहां पर हादसे हो रहे हैं।