acn18.com कोरबा/ रंगोत्सव के अवसर पर तुलसी नगर स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान को गुलाल लगाने के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई। स्थानीय कलाकारों के द्वारा होली से जुड़े फाग गीतों को प्रस्तुत किया गया। क्षेत्रवासियों ने यहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
तुलसीनगर हनुमान मंदिर में मनाया गया रंगोत्सव,गीत संगीत के साथ भक्तों ने लिया आनन्द …देखिए वीडियो pic.twitter.com/TcJHLwv9eq
— acn18.com (@acn18news) March 9, 2023