Acn18.com/ छत्तीसगढ़ ऑलंपिक खेल का आयोजन जिले मे निरंतर जारी है,जिसे बढ़ावा देने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक श्याम नारायण सोनी लगातार विभिन्न वार्ड मे सक्रिय नजर आ रहे। बाल्को परसाभाठा वार्ड मे उन्होंने कहा खेल को लेकर बच्चों मे जो उत्सव देखने को मिल रहा है, उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है, कि मुख्यमंत्री की कल्पना आज वास्तविक रूप मे दिखाई दे रही है,उन्होंने ने कहा कि, बच्चों मे अपने संस्कृति की भावना पनपना ही मुख्यमंत्री जी का उद्देश्य रहा है, जो आज साकार दिखाई दे रहा है,सोनी ने कहा कि अब यह योजना लोगों के दिल मे हैं, इसी कड़ी पर राजीव युवा मितान के विधानसभा समन्वयक अभय तिवारी ने राजीव युवा मितान योजना को छत्तीसगढ़ के मिल का पत्थर कहा,जिसके दूरगामी सोच की परिकल्पना हमे अभी से दिखाई दे रहे है,उन्होंने कहा कि जिन मकसद से क्लब का गठन किया गया है, आज वह अपनी मूर्त रूप मे नजर आ रही है। इसके अलावा वार्ड पार्षद बद्री किरण ने भी खिलाड़ियों शुभकामनाएं दीं कार्यक्रम मे मुख्य रूप से क्लब अध्यक्ष शहजाद खान,रमेश महंत दीपक दास, नरेंद्र यादव वह शिक्षकगड आदि क्लब के सदस्यगड़ उपस्थित थे।