acn18.com बरपाली /कोरबा जिले में कबाड़ का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरु हो गया है। शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में यह कार्य जमकर किया जा रहा है। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पहंदा में संचालित हो रहे एक कबाड़ दुकान में रेलवे पुलिस ने छापा मारा। इस कार्रवाई में पुलिस के हाथ चोरी का काफी माल बरामद हुआ। चोरी के समान में रेलवे लाईन के नट बोल्ट पाए गए। बिजली टॉवर के एंगल सहित चैनल की भी बरामदगी हुई है। पूछताछ के दौरान बात सामने है,कि फेरी लगाकर कबाड़ खरीदने वाले छोटे-मोटे कबाड़ी अपने माल में चोरी का माल मिलाकर बेच देते हैं।ग्राम पहंदा में संचालित हो रहा कबाड़ दुकान किसी प्रेमलाल चौकसे का है जिसके द्वारा बिना लाईसेंस लिये है कबाड़ दुकान का संचालन किया जा रहा है। पूछताछ के दौरान उसने बताया,कि उरगा थाना से ईजाजत लेकर पिछले सवा महिने से उसके द्वारा कबाड़ दुकान का संचालन किया जा रहा है। हालांकि ईजाजत उसे किस शर्त पर मिली है यह बात उसने नहीं बताई।
कबाड़ दुकान से जिस तरह से रेलवे का सामान बरामद हुआ है उससे एक बात तो साफ है,कि यहां चोरी का माल खपाया जा रहा है। इस दिशा में पुलिस को कार्रवाई करने की जरुरत है ताकी अवैध कार्य पर लगाम लगाया जा सके।
CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के सात IPS अफसर जंगल वार फेयर में ट्रेनिंग के लिए रिजर्व, देखें लिस्ट