spot_img

लंबित प्रकरणों का निराकरण करने पुलिस का अभियान,थाना और चौकियों का निरीक्षण करेंगे एसपी

Must Read

acn18.com कोरबा /पुलिसिंग में कसावट लाने के साथ-साथ व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए कोरबा जिले में कई स्तर पर काम किया जा रहा हैं । अब हर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक थाना और चौकी का भ्रमण करने के साथ जनता की शिकायत सुनने के साथ हल करेंगे । इसके साथ ही लंबित मामलों का निराकरण करने का प्रयास भी होगा ।

- Advertisement -

वर्ष 2023 की विदाई के लिए 3 सप्ताह का समय बचा है । इस स्थिति में पुलिस के सामने लंबित मामलों को निपटाने की चुनौती है। अलग-अलग प्रकार से संबंधित लंबित अपराधों के बारे में जानकारी लेकर निराकरण करने के लिए अब विशेष रूप से अभियान पर काम होगा। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि वर्ष की समाप्ति से पहले इस दिशा में पुलिस आवश्यक कार्रवाई करेगी ।

चुनावी वर्ष होने के कारण पुलिस पिछले दो-तीन महीना से लगातार व्यस्त रही। विभिन्न क्षेत्रों में रैली सभा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल को बाहर भेजना पड़ा। इसके कारण स्थान स्तर पर थाना चौकिया में कामकाज पर असर पड़ा । विधानसभा निर्वाचन के मतदान और मतगणना की कार्यवाही पूरी होने के साथ अब पुलिस का कामकाज पटरी पर लौटता नजर आ रहा है लेकिन इसी के साथ उसे अब बड़ी संख्या में लंबित मामलों को हल करना भी होगा।

अवैधानिक प्रैक्टिस पर कार्रवाई : डिग्री के साथ पंजीकरण जरूरी, तभी कर सकेंगे प्रैक्टिस,अवैधानिक कार्य करने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 8 सितंबर को करेंगे अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर “उल्लास साक्षरता अभियान” का शुभारंभ

रायपुर, 07 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर प्रदेश में राज्य स्तरीय...

More Articles Like This

- Advertisement -