spot_img

मानिकपुर में निकला जहरीला नाग : नियम विरुद्ध एक व्यक्ति ने किया रेस्क्यू ,सूचना मिलते ही वन विभाग पहुंचा मौके पर…देखिए वीडियो

Must Read

acn18.com कोरबा /कोरबा के मानिकपुर क्षेत्र में उस वक्त अफरा-तफरी की स्थिती निर्मित हो गई जब बीच बस्ती के बीच एक नाग सांप निकला। सांप को देखते ही लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला। इस बीच क्षेत्र के एक विशेषज्ञ ने सांप को पकड़कर अपने पास सुरक्षित रख लिया। वन विभाग को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली वैसे ही मौके पर पहुंची और सांप को अपने कब्जे में लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

- Advertisement -

मौसम में बदलाव होने के साथ ही कोरबा शहर में सांप निकलने की घटनाओं में एक बार फिर से वृद्धी होने लगी है। जगह-जगह विभिन्न प्रजाति के सांप देखने को मिल रहे है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण ही सांप निकल रहे है। इसी कड़ी में मानिकपुर बस्ती में एक जहरीला सांप देखा गया। रिहायशी क्षेत्र में सांप की मौजूदगी से लोगों में दहशत की स्थिती निर्मित हो गई।

इस बीच ईलाके में रहने वाले एक विशेषज्ञ ने सांप को पकड़कर अपने पास सुरक्षित रख लिया। इस बीच किसी ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद वन अमला मौके पर पहुंचा और सांप को अपने कब्जे में ले लिया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। विभागीय अधिकारियों ने बताया,कि नियमों के खिलाफ जाकर उस व्यक्ति ने सांप को पकड़ा था जिसे समझाईश देकर छोड़ दिया गया।

कोरबा शहर में सांप निकलना अब एक आम बात हो गई जहां रोजाना कहीं न कहीं इस तरह के वाकये सामने आते रहते है। हालांकि सर्पमित्र उनका रेस्क्यू कर मानव के साथ ही सांपो की जान बचाने का भी नेक कार्य कर रहे है। बहरहाल सर्पमित्रों ने कहा है,कि अगर कहीं भी सांप दिखे तो उसकी सूचना जरुर दें ताकी समय रहते उन्हें बचा लिया जाए।

बम्लेश्वरी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए रूट तैयार:रायपुर की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए बना रास्ता

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

*नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूर्व व्यवसायिक शिक्षा का बच्चों को मिल रहा है प्रशिक्षण : स्कूली बच्चों द्वारा तैयार लकड़ी की नेम...

Acn18. Com.मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और कैबिनेट के मंत्रीगणों के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मडानार स्कूल से...

More Articles Like This

- Advertisement -