spot_img

चैत्र नवरात्र की हुई शुरुआत, सर्वमंगला मंदिर में उमड़ने लगी भक्तों की भीड़, श्रद्धालुओं के लिए है आस्था का बड़ा केंद्र

Must Read

acn18.com कोरबा/ चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने के साथ ही कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी लगी है। मां आदिशक्ति के दर्शन कर लोग विश्व कल्याण की कामना कर रहे है। सैकड़ों पुराने इस मंदिर को लेकर भक्तों की आस्था काफी गहरी है यही वजह है,कि हजारों की संख्या में यहां सर्वमनोकामना ज्योत प्रज्जवलित किए गए है। हर साल की तरह इस साल भी सिंगापुर और सउदी अरब से दो ज्योत जलवाए गए है।

- Advertisement -

हसदेव नदी के तट पर मौजूद मां सर्वमंगला का मंदिर काफी पुराना है। मां सर्वमंगला को जिले की पहली आराध्य देवी माना जाता है। साल के दोनों नवरात्र में मां सर्वामंगला की विशेष पूजा आराधना होती है। इस साल भी चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने के साथ ही मां आदिशक्ति की उपासना को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा। सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर में जुटनी शुरु हो गई है। भक्त लंबी कतार लगाकर मां सर्वमंगला की पूजा पाठ करने में व्यस्त है। कोरबा में मां सर्वमंगला की पूजापाठ के साथ ही देवी की मंदिर का इतिहास काफी पुराना है। माता का यह मंदिर करीब 130 साल पुराना है जिसे लेकर कोरबा वासियों की आस्था काफी गहरी है। हार साल की तरह इस साल भी भक्तों ने अपनी मन्नत पूरी करने को लेकर सर्वमनोकामना ज्योत कलश जलवाए है। तेज ज्योत की संख्या जहां 6 हजार है वहीं सात सौ की संख्या में घी के ज्योत जलवाए गए है। मंदिर के पुजारी ने बताया,कि सिंगापुर और सउदी अरब से भी दो भक्तों ने अपनी मन्न्त पूरी करने के लिए ज्योत जलवाए है।

मां सर्वमंगला के प्रति भक्तों की आस्था काफी गहरी है। यही वजह है,कि घंटो लाईन में खड़े होकर भक्त अपनी बारी का इंतजार करते है और माता के दर्शन कर अपने परिवार व विश्व कल्याण की माना करते है। भक्तोें का मानना है,कि मां से मांगी गई हर मुराद अवश्य पूर्ण होती है यही वजह है,कि माता के प्रति उनका विश्वास साल दर साल बढ़ते जा रहा है।

नवरात्र के पहले दिन ही जिस तरह से भक्तों की भीड़ देखी गई उससे यह संख्या आने वाले दिनों में और भी बढ़ेगी। जैसे-जैसे नवरात्र के दिन बीतते चले जाएंगे वैसे-वैसे आस्था का सैलाब उमड़ेगा जिसे लेकर मंदिर प्रबंधन ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

मानिकपुर में निकला जहरीला नाग : नियम विरुद्ध एक व्यक्ति ने किया रेस्क्यू ,सूचना मिलते ही वन विभाग पहुंचा मौके पर…देखिए वीडियो

377FansLike
57FollowersFollow
377FansLike
57FollowersFollow
Latest News

कोरबा में चोरों के हौंसले बुलंद,कटघोरा में संचालित एक दुकान में की चोरी

Acn18.com/प्रदेश के कोरबा जिले में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। चोर एक के बाद एक...

More Articles Like This

- Advertisement -