acn18.com कोरबा/ कोरबा शहर की प्रमुख काॅलोनियो में से एक पंडित रविशंकर शुक्ल नगर काॅलोनी की जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर क्षेत्र के लोगों का सब्र जब जवाब दे दिया तब उन्होंने चक्काजाम कर अपना विरोध प्रकट किया। महापौर सहित पूरे निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। लोगों का कहना है,कि पिछले लंबे समय से काॅलोनी की सड़क खराब है लेकिने उसे दुरुस्त करने की दिशा में किसी तरह का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
नगर निगम के वार्ड नंबर 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क समय के साथ काफी खराब हो गई है। मरम्मत के अभाव में काॅलोनी की सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। सड़क की हालत किस कदर खराब हो गई है,कि पता नहीं चलता,कि सड़क पर गड्ढे हैं या फिर गडढ्ों पर सड़क। क्षेत्र की बदहाल हो चुकी सड़क के जिर्णोद्धार को लेकर जब निगम ने गंभीरता नहीं दिखाई वार्ड पार्षद के नेतृत्व में क्षेत्र के लोग सड़क पर उतर गए और मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। लोगों के प्रदर्शन के कारण मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हाथों में तख्ती लेकर लोगों ने महापौर के साथ ही निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने सीधे तौर पर महापौर पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उनका कहना है,कि शहर की मुख्य काॅलोनी होने के बाद भी जिस तरह से ईलाके की सड़क को दुरुस्त करने के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा उससे तो यही लगता है,कि रविशंकर नगर वार्ड से महापौर की कोई पुरानी दुश्मनी है।
पंडित रविशंकर शुक्ल नगर के पार्षद अब्दुल रहमान ने भी निगम प्रशासन पर क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मीडिया से चर्चा करते हुए कहा,कि इस वार्ड के विकास के प्रति निगम का रवैया नाकरात्मक ही रहा है।वार्ड के विकास के लिए उनके द्वारा जो भी प्रस्ताव भेजे जाते हैं उन्हें ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। क्षेत्र में काम नहीं हो रहे हैं जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
गौरतलब है,कि पंडित रविशंकर शुक्ल नगर की सड़क पिछले लंबे समय से खराब है। बरसात के समय लोगों का मार्ग पर चलना मुश्किल हो जाता है। कई बार शिकायत करने के बाद भी जब बात नहीं बनी तब वार्ड वासियों का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा। लोगों ने स्पष्ट रुप से कहा है,कि सड़क निर्माण को लेकर जब तक ठोस कदम नहीं उठाए जाते उनका प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा।
महुआ बिनने जंगल गई महिला को भालू ने दौड़ाया ,भागते समय पत्थर से टकराकर हुई गंभीर रुप से घायल